वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऐतिहासिक स्वास्थ्य बीमा कानून ‘किफायती देखभाल अधिनियम’ या ‘ओबामाकेयर’ के तहत रिकॉर्ड 2.4 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन और रिपब्लिकनों के नेतृत्व वाली कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इस कानून के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।
अमेरिका में कभी भी इतनी संख्या में लोगों ने सरकारी स्वास्थ्य बीमा नहीं लिया था, जो डेमोक्रेट्स के लिए गर्व का विषय है, लेकिन रिपब्लिकन इसे लेकर असहज हैं।
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘ओबामाकेयर’ को विस्तार देते हुए अरबों डॉलर के ‘टैक्स क्रेडिट’ के प्रावधान वाले कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे स्वास्थ्य बीमा के दायरे में अधिक लोग आए हैं और इसका प्रीमियम भी कम हो गया है। लाखों अतिरिक्त अमेरिकी अब महज कुछ डॉलर के भुगतान से इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं।
बाइडन ने एक बयान में कहा, पंजीकरण में वृद्धि ‘कोई संयोग नहीं है।’ और किफायती देखभाल अधिनियम, मेडिकेयर और मेडिकेड को मजबूत करें।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने पदभार संभाला था, तब मैंने अमेरिकी अवाम से वादा किया था कि मैं स्वास्थ्य देखभाल और दवाओं की लागत कम कर दूंगा, स्वास्थ्य बीमा कराना आसान बना दूंगा और किफायती देखभाल अधिनियम, मेडिकेयर और मेडिकेड को मजबूत करूंगा।’
हालांकि, निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप वर्षों से ‘ओबामाकेयर’ पर सवाल उठाते आ रहे हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान इसे खत्म करने की नाकाम कोशिश भी की थी। साथ ही अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, बिना कोई ठोस योजना पेश किए, इसमें बदलाव का वादा किया है।
ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ‘ओबामाकेयर’ के तहत पंजीकरण घट गए थे, क्योंकि उनका प्रशासन योजना में कम आवंटन करता था। वह उन लोगों के लिए भी कम बजट की पेशकश करता था, जो ‘ओबामाकेयर’ में पंजीकरण कराने में लोगों की मदद करते हैं।
इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल बीमा को लाखों लोगों के लिए अधिक किफायती बनाने वाला ‘टैक्स क्रेडिट’ भी इस साल के अंत में समाप्त हो जाएगा, बशर्ते अमेरिकी कांग्रेस एक नया कानून न पारित कर दे।
लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराने वाले अस्पताल और बीमा कंपनियां सांसदों पर ‘टैक्स क्रेडिट’ जारी रखने का दबाव बना रही हैं। देश की कुछ सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों के नवगठित समूह ने “कीप अमेरिकन्स कवर्ड” अभियान शुरू किया है, ताकि सांसदों को ‘टैक्स क्रेडिट’ जारी रखने के लिए लामबंद कर सकें।
हालांकि, संसद में ज्यादातर रिपब्लिकन इसका विरोध कर सकते हैं। उन्होंने अतीत में भी किफायती देखभाल अधिनियम को समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था। कई रिपब्लिक सांसदों ने पंजीकरण में वृद्धि के बीच ‘टैक्स क्रेडिट’ पर सवाल उठाए हैं और लाभार्थियों की जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि किफायती स्वास्थ्य देखभाल बीमा के लिए अर्हता प्राप्त करने के वास्ते लोग गलत आय स्तर बताकर करदाताओं को धोखा दे रहे हैं।
एपी पारुल सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)