Omicron active cases in India : देश और दुनिया फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर WHO ने फिर चेतावनी दी है। WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट का तेजी से फैलना एक बड़ा खतरा है। इससे कोविड के एक नए वैरिएंट का जन्म भी हो सकता है। ये वैरिएंट कितना खतरनाक होगा, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता।
पढ़ें- सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पर रोक, बड़े आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति, इस जिले में धारा 144 लागू
ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रहा है। जब शुरू में ये वैरिएंट सामने आया था, तब इसके संक्रमण की गंभीरता को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए थे। लेकिन अब इसका संक्रमण काफी हल्का देखा जा रहा है। इस बात को लेकर ऐसी बातें सामने आने लगी हैं कि कोरोना महामारी जल्द ही खत्म हो जाएगी और जीवन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।
पढ़ें- अगर जान को खतरा होना पता था तो गए क्यों.. पीएम मोदी सुरक्षा के बहाने कर रहे राजनीति- सीएम बघेल
‘ओमिक्रॉन का बढ़ता संक्रमण बड़ा खतरा’
लेकिन WHO ने कहा है कि सब कुछ इतनी जल्दी ठीक नहीं होने वाला बल्कि स्थिति और खराब हो सकती है। WHO की वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
पढ़ें- World Cup 2022: मिताली राज होंगी कप्तान, 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, शिखा को जगह नहीं
उन्होंने कहा, ‘ओमिक्रॉन जितना अधिक फैलता है, जितनी बार वायरस के स्वरूप में बदलाव आता है, उतनी ही अधिक संभावना है कि इससे एक नया वैरिएंट पैदा हो जाए। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कम घातक हो सकता है, इससे मृत्यु दर कम है। लेकिन किसे पता नया वैरिएंट कितना खतरनाक होगा।।कुछ कहा नहीं जा सकता।’
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
5 hours agoउत्तर नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप
6 hours ago