मॉस्को, 27 जून (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निजी सेना ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन की बगावत के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करके गृहयुद्ध की स्थिति टालने के लिए सेना और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की मंगलवार को सराहना की।
राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ में सैनिकों और सुरक्षा अधिकारियों से बात करते हुए, पुतिन ने ‘वैग्नर’ समूह के विद्रोह के दौरान उनकी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘आपने प्रभावी ढंग से गृह युद्ध को रोक दिया।’’
प्रीगोझिन का नाम लिए बिना पुतिन ने कहा कि सेना और लोगों ने विद्रोह का समर्थन नहीं किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बगावत से निपटने के लिए यूक्रेन में तैनात रूसी सैनिकों को अग्रिम मोर्चे से नहीं हटाया गया था।
एपी आशीष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)