पुतिन ने अपना वार्षिक संवाददाता सम्मेलन शुरू किया |

पुतिन ने अपना वार्षिक संवाददाता सम्मेलन शुरू किया

पुतिन ने अपना वार्षिक संवाददाता सम्मेलन शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 03:20 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 3:20 pm IST

मॉस्को, 19 दिसंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को अपना वार्षिक संवाददाता सम्मेलन और ‘कॉल-इन शो’ कार्यक्रम शुरू किया।

यह ऐसा एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका इस्तेमाल वह अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए करते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान यूक्रेन के संबंध में पुतिन के रुख में किसी भी तरह के बदलाव के संकेतों पर करीबी नजर रखी जाएगी।

यूक्रेन में युद्ध को तीन साल पूरे होने वाले हैं।

पुतिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किये जाने पर भी टिप्पणी कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने राजनीतिक शरण देने की पेशकश की है।

यह कार्यक्रम रूस के सरकार नियंत्रित टीवी स्टेशनों द्वारा लाइव प्रसारित किया जाता है, तथा पिछले कुछ वर्षों में इस पर घरेलू मुद्दे हावी रहे हैं।

स्टूडियो में फोन करने वाले ज्यादातर पत्रकार और आम लोग सड़क की मरम्मत, बिजली की कीमतों, घर के रखरखाव, चिकित्सा सेवाओं, परिवारों के लिए सरकारी सब्सिडी और अन्य आर्थिक और सामाजिक मुद्दों के बारे में सवाल पूछते हैं।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)