फ्रांस में पेंशन सुधारों को लेकर कान फिल्म महोत्सव स्थल के पास विरोध प्रदर्शन |

फ्रांस में पेंशन सुधारों को लेकर कान फिल्म महोत्सव स्थल के पास विरोध प्रदर्शन

फ्रांस में पेंशन सुधारों को लेकर कान फिल्म महोत्सव स्थल के पास विरोध प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2023 / 11:22 PM IST
,
Published Date: May 21, 2023 11:22 pm IST

कान, 21 मई (एपी) फ्रांस के कान शहर में रविवार को दर्जनों लोग एकत्र हुए और उन पेंशन सुधारों का विरोध किया, जिन्हें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार संसद से मंजूरी दिला चुकी है।

उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में फ्रांस में पेंशन सुधारों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन देश के सबसे प्रमुख आयोजनों में शामिल कान फिल्म महोत्सव स्थल इनसे काफी हद तक अछूता रहा था।

प्रदर्शनकारियों को महोत्सव के केंद्र ‘पैलेस ऑफ फेस्टिवल’ या ‘कान’ से दूर ही रोक दिया गया, लेकिन इसके बाद वे बुलीवर्ड कारनोट में जमा हो गए।

एक प्रदर्शनकारी थॉमस गेस्टेम ने कहा, “हम उन सेवानिवृत्ति सुधारों के खिलाफ हैं जिनके चलते लोग काम करते-करते मर जाएंगे।’

स्थानीय अधिकारियों ने महोत्सव से पहले पूरे कान में रैली के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

एपी जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers