ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों ने व्यवधान डाला

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों ने व्यवधान डाला

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 07:53 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

लंदन, 28 मार्च (भाषा) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान कुछ लोगों ने उनके राज्य में चुनावी हिंसा तथा आरजी कर कॉलेज बलात्कार मामले को लेकर तख्तियां दिखाते हुए एवं टोकाटोकी करते हुए व्यवधान डाला।

‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ब्रिटेन’ द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उनके विभिन्न दावों पर बार-बार उनके भाषण को बाधित किया तथा अन्य बातों के अलावा, “2023 में तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित चुनावी हिंसा” का उल्लेख करते हुए तख्तियां दिखाईं।

बनर्जी बृहस्पतिवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में ‘सामाजिक विकास: पश्चिम बंगाल में बालिका, बाल और महिला सशक्तीकरण’ विषय पर एक सभा को संबोधित कर रही थीं और अपने भाषण के लगभग 30 मिनट बाद वह अपने राज्य में आने वाले उद्योगों के बारे में बात कर रही थीं।

श्रोताओं में से कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को याद दिलाया कि कैसे टाटा समूह उनके राज्य से चला गया था। जाहिर तौर पर ये लोग 2008 में बनर्जी की पार्टी द्वारा किए गए सिंगूर विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे, जिसके कारण टाटा समूह को नैनो कार निर्माण के लिए अपना संयंत्र पश्चिम बंगाल से बाहर ले जाना पड़ा था।

बनर्जी ने जवाब दिया कि टाटा समूह वापस आ गया है और उन्होंने खड़गपुर एवं राजारहाट क्षेत्र में अपना उद्योग स्थापित कर लिया है।

लेकिन जल्द ही पीछे खड़े लोगों ने बनर्जी के भाषण में उठाए गए मुद्दों पर टोकाटोकी करना शुरू कर दिया। उनके हाथों में पश्चिम बंगाल में 2023 में चुनावी हिंसा और तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से की गई हिंसा जैसी घटनाओं की ओर इशारा करते हुए तख्तियां भी थीं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं सुन नहीं पा रही हूं, कृपया जोर से बोलें।’’

आरजी कर कॉलेज मामले के बारे में आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है। साथ ही, यह (विषय) केंद्र सरकार के पास है, हमारे पास नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया इस मंच पर राजनीति न करें। आप मेरे साथ मेरे राज्य में ऐसा कर सकते हैं, यहां नहीं।’’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ अगस्त, 2024 को एक स्नातोकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कर रहा है।

जब सभा में प्रदर्शनकारियों ने चुनाव संबंधी हिंसा के बारे में बात की, तो बनर्जी ने पहले उनसे कहा कि वे अपनी पार्टी (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) को मजबूत होने के लिए कहें और फिर अपनी एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वह पूरी तरह से पट्टी बंधी हुई और घायल अवस्था में नजर आ रही हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘यह मैं हूं, इसे देखिए। यह मुझे मारने की कोशिश का सबूत है।’’

कुछ देर तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक अपना भाषण जारी रखा।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश