अमेरिका : अभियोजक पोर्न अभिनेत्री को भुगतान संबंधी मामले में ट्रंप को सजा सुनाने में देरी का विरोध नहीं करेंगे |

अमेरिका : अभियोजक पोर्न अभिनेत्री को भुगतान संबंधी मामले में ट्रंप को सजा सुनाने में देरी का विरोध नहीं करेंगे

अमेरिका : अभियोजक पोर्न अभिनेत्री को भुगतान संबंधी मामले में ट्रंप को सजा सुनाने में देरी का विरोध नहीं करेंगे

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 10:20 PM IST, Published Date : July 2, 2024/10:20 pm IST

वाशिंगटन, दो जुलाई (एपी) अमेरिका में मैनहट्टन के अभियोजकों ने कहा है कि वे पूर्व राष्ट्रपतियों को मुकदमे से छूट देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप को उस मामले में सजा सुनाने में देरी के कदम का विरोध नहीं करेंगे, जिसमें उन्हें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक पोर्न अभिनेत्री को पैसे दिये जाने के प्रकरण को छिपाने के लिये कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया था।

मंगलवार को दाखिल एक पत्र में मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय के अभियोजकों ने कहा कि वे 11 जुलाई को सुनाए जाने वाली सजा को दो सप्ताह तक के लिए स्थगित करने को तैयार हैं।

यह पत्र ट्रंप के वकील द्वारा न्यायाधीश से सजा की सुनवाई टालने का अनुरोध करने के एक दिन बाद आया है।

ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया के अनुरोधों का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया।

मई में, ट्रंप न्यूयॉर्क की अदालत में एक अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बने। उन्हें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक पोर्न अभिनेत्री को पैसे दिये जाने के प्रकरण को छिपाने के लिये कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया था। पोर्न अभिनेत्री का दावा है कि ट्रंप ने उसके साथ यौन संबंध बनाए थे और इसका खुलासा नहीं करने के लिये धन का भुगतान किया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने इन आरोपों से इंकार किया है।

एपी शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)