प्रीति पटेल ने ब्रिटेन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की |

प्रीति पटेल ने ब्रिटेन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रीति पटेल ने ब्रिटेन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 09:26 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:26 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात नवंबर (भाषा) ब्रिटेन की नवनियुक्त ‘‘शैडो’’ विदेश मंत्री प्रीति पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के पहले गृह मंत्री के महत्वपूर्ण विरासत का संदर्भ दिया, जिसका अनुसरण उन्होंने 2019 में भारतीय मूल की ब्रिटेन की पहली गृह मंत्री नियुक्त होने के बाद किया था।

‘शैडो कैबिनेट’ में विपक्ष एक मंत्रिमंडल बनाता है। इसमें शामिल नेताओं को केंद्रीय मंत्रियों के तरह ही विभाग या मंत्रालय दिए जाते हैं। उनका काम सरकार के कामकाज में खामियां तलाशना और उन्हें उजागर करना होता है।

बुधवार शाम को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित प्रवासी समागम के दौरान लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में मुख्य भाषण देते हुए गुजराती मूल की ब्रिटिश संसद सदस्य ने एकता और सशक्तीकरण के प्रणेता के रूप में भारत के “लौह पुरुष” की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

‘इंडिया हाउस’ के गांधी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रीति पटेल ने कहा, “सरदार पटेल आधुनिक भारत के संस्थापकों में से एक और पहले गृह मंत्री थे, और मैं यह कहना चाहती हूं कि जब मैं चार साल पहले गृह मंत्री बनी थी, तो मुझे पता था कि मैं अपने देश में एक पटेल के रूप में बहुत उल्लेखनीय पदचिह्नों पर चल रही हूं।”

उन्होंने कहा, “यह एक विडंबना है, क्योंकि सरदार पटेल और उस दौर के अन्य लोग जो कानून की पढ़ाई करने के लिए यहां आए थे, लंदन से जुड़े हुए हैं। यह कितनी विडंबनापूर्ण है कि यह ब्रिटिश कानूनी प्रणाली ही थी जिसे स्वतंत्रता के बाद भारत के भविष्य को आकार देने के लिए भारत लाया गया था। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है… मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि यही कारण है कि आज भी हमारे लोगों के बीच इतने मजबूत रिश्ते और शिक्षा संबंध हैं जो हमें आगे बढ़ाते हैं।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)