लंदन, 23 अक्टूबर (एपी) प्रिंस चार्ल्स ने ब्रिटेन में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में नेताओं के जुटने से कुछ दिन पहले दुनिया को आगाह किया है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये हमारे पास एक ”खतरनाक तथा संकरी” खिड़की है।
चार्ल्स (71) ने कहा कि ग्लासगो में 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा सम्मेलन सम्मेलन दर्शाता है कि ”बहुत लंबे समय के बाद” जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता का नुकसान ”दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण” है।
लंबे समय तक पर्यावरणविद रहे चार्ल्स ने ‘सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम’ के लिये अपने रिकॉर्डेड संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने ‘इस बात को स्पष्ट किया है कि मानव स्वास्थ्य, ग्रह का स्वास्थ्य और आर्थिक स्वास्थ्य मौलिक रूप से परस्पर जुड़े हुए हैं।’
उन्होंने कहा, ” अब हमारे पास टिकाऊ भविष्य की नींव रखते हुए दुनिया को फिर से हरा-भरा बनाने के अवसर के तौर पर एक खतरनाक और संकरी खिड़की है।”
स्कॉटलैंड में इस महीने के अंत में आयोजित दो सप्ताह के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में लगभग 200 देशों के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे। आयोजकों का कहना है कि यह कार्बन उत्सर्जन कम करने के वादों को पूरा करने के अंतिम अवसरों में से एक है।
एपी जोहेब पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)