भारी बवाल के बाद 13 जुलाई को इस देश के राष्ट्रपति अपने पद से देंगे इस्तीफा, प्रधानमंत्री को दी जानकारी |

भारी बवाल के बाद 13 जुलाई को इस देश के राष्ट्रपति अपने पद से देंगे इस्तीफा, प्रधानमंत्री को दी जानकारी

president will resign post on july 13, Prime Minister informed : भारी बवाल के बाद 13 जुलाई को इस देश के राष्ट्रपति अपने पद से देंगे इस्तीफा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 11, 2022/9:53 am IST

President Rajapaksa Gotabaya Will Resign : नई दिल्ली। श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। लगातार विरोध और उग्रवादियों के दवाब के चलते राष्ट्रपति राजपक्षे गोटबाया ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

Read More : JEE Main Result 2022: NTA ने जारी किया JEE Main का रिजल्ट, यहां करें चेक

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे। राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में कि जब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था और देश के गंभीर आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहने पर उनसे पद छोड़ने का आह्वान किया।

Read More : संदिग्ध परिस्थितियों में विपक्षी दल के नेता की हत्या, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे।’’ उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने नौ मई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें