वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति 80 वर्षीय जो बाइडेन फिर एक कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ाकर गिर गए। (President Joe Biden stumbles again on stage) घटना कोलोराडो की है। हालांकि उनके दफ्तर व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तहर की चोट नहीं लगी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन का संतुलन बिगड़ा हो। अमेरिका में उम्र को लेकर जारी चर्चाओं के बीच उन्होंने 2024 में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।
तस्वीरों में देखें और जानें कौन है दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइंस कंपनी.. देखें कौन हैं टॉप 10 पर..
कोलोराडो में एयर फोर्स एकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में बाइडेन स्टेज पर मुंह के बल गिर गए। दरअसल, मंच पर पहुंचे राष्ट्रपति ने छात्रों से हाथ मिलाया। इसके बाद जब वह अपनी सीट की ओर वापस लौट रहे थे, तो अचानक संतुलन खो दिया और लड़खड़ाकर गिर गए। यह देखकर तुरंत वायुसेना के अधिकारी हरकत में आए और उनकी मदद की।
हालांकि, बाइडेन को इस घटना का खास असर पड़ता नजर नहीं आया। उन्होंने तत्काल दोबारा खुद को संभाला और सीट पर वापसी की। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि स्टेज पर सैंड बैग होने के चलते यह घटना हुई। (President Joe Biden stumbles again on stage) दरअसल, टेलीप्रॉम्पटर को सहारा देने के लिए ऐसे दो बैग को रखा गया था। कहा जा रहा है कि 80 वर्षीय बाइडेन व्हाइट हाउस लौटने पर इस घटना का मजाक उड़ाते भी नजर आए।
मालदीव में आग की घटना की जांच में शामिल हुआ…
4 hours ago