बड़े पैमाने पर रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन में एहतियातन बिजली कटौती शुरू की गई |

बड़े पैमाने पर रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन में एहतियातन बिजली कटौती शुरू की गई

बड़े पैमाने पर रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन में एहतियातन बिजली कटौती शुरू की गई

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 01:37 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 1:37 pm IST

कीव, 15 जनवरी (एपी) रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसके कारण देश को एहतियातन बिजली कटौती करना पड़ा। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने यह जानकारी दी।

ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘दुश्मन ने यूक्रेनवासियों को आतंकित करना जारी रखा है।’’ उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे मौजूदा खतरे के दौरान आश्रय स्थलों में रहें और आधिकारिक अद्यतन सूचना के मुताबिक कदम उठाएं।

सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने खारकीव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिज्जिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोहराद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की सूचना दी।

कीव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि रूसी सेना ने बुधवार तड़के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए।

उन्होंने कहा, ‘‘सुबह के हमले के दौरान क्षेत्र में दुश्मन की क्रूज मिसाइलों की उपस्थिति दर्ज की गई।’’

हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली।

यूक्रेन की वायु सेना ने राष्ट्रव्यापी हवाई हमले की चेतावनी के दौरान रूस द्वारा दागी गयी कई मिसाइलों का पता लगाया, हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में किसी तरह का नुकसान नहीं होने का संकेत दिया गया।

बुधवार के हमले ने यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना पर दबाव को और बढ़ा दिया है, जिसे लगभग तीन साल पुराने युद्ध के दौरान लगातार निशाना बनाया गया है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers