वेटिकन सिटी, 31 अक्टूबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को लोगों से प्रार्थना करने की अपील की ताकि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर-सम्मेलन में ‘पृथ्वी की गुहार’ सुनी जाए।
पोप फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह अहम सम्मेलन का पहला दिन है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी प्रार्थना करें ताकि सम्मेलन के प्रतिभागियों द्वारा पृथ्वी की गुहार और गरीबों की गुहार सुनी जाए।’’
पोप ने कहा, ‘‘यह सम्मेलन भविष्य की पीढ़ियों के लिए ठोस उम्मीद पैदा करने वाले प्रभावी उत्तर प्रस्तुत करेगा, ऐसी आशा है।’’
एपी वैभव नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)