शक्तिशाली तूफान ने मचाई भारी तबाही, 23 लोगों ने गंवाई जान, कई घर भी हुए क्षतिग्रस्त |

शक्तिशाली तूफान ने मचाई भारी तबाही, 23 लोगों ने गंवाई जान, कई घर भी हुए क्षतिग्रस्त

शक्तिशाली तूफान ने मचाई भारी तबाही, 23 लोगों ने गंवाई जान, Powerful storm caused massive devastation, 23 people lost their lives

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 09:41 PM IST, Published Date : March 25, 2023/8:35 pm IST

रोलिंग फोर्क : अमेरिका के ग्रामीण मिसिसिपी और अलबामा में शुक्रवार रात को आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मिसिसिपी में आपात अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More : तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, सरकार ने दिया तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

मिसिसिपी आपात प्रबंधन एजेंसी ने पुष्टि की कि शनिवार सुबह छह बजकर 20 मिनट तक तूफान से 23 लोगों के मरने की सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं तथा राज्य में चार लोग लापता हैं। एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि स्थानीय और राज्य की कई एजेंसियों से टीम तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी है।

Read More : ब्लू बिकनी में शॉवर लेती नजर आई Pooja Bhalekar, वीडियों देख फैंस के भी छूटें पसीने

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 96 किलोमीटर तक तबाही मची। ग्रामीण कस्बे सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क में तूफान से क्षति की सूचना मिली है, जो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर विनोना और आमोरी होते हुए अलबामा की तरफ बढ़ा।