Porn stars will not work anymore, alert in country

पोर्न स्टार्स ने बंद किया काम, इस बीमारी को लेकर देश में अलर्ट, जानें किस बात का सता रहा डर

पोर्न स्टार्स ने बंद किया काम, इस बीमारी को लेकर देश में अलर्ट, जानें किस बात का सता रहा डर : Porn stars will not work anymore, alert in country

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: September 29, 2022 12:36 pm IST

नई दिल्ली। Porn stars will not work anymore : यूरोप में इन दिन सिफलिस नाम की गंभीर बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी की वजह से यूके के बहुत सारे एडल्ट एक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बिमारी की वजह से लोगों में सेक्शुअली ट्रांसमिट की समस्या होती है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बीमारी का खुलासा करते हुए बताया गया है कि यूके में अडल्ट फिल्म ऐक्टर एक यूनियन बनाना चाहते हैं। बताया गया कि अमेरिका में अडल्ट ऐक्टर्स के सेक्शुअल हेल्थ का डेटाबेस उपलब्ध करवाने वाली संस्था PASS ने कहा है कि बहुत से लोग सिफलिस से संक्रिमत पाए गए हैं जो कि एक खतरा बना हुआ है।

Read More : PS-1: रिलीज से पहले मिली धमकियां, मेल में लिखा- ‘आखिरी वॉर्निंग… टुकड़े-टुकड़े कर देंगे अगर…’

बैक्टीरिया से फैलता है सिफलिस

सिफलिस के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। दरअसल, सिफलिस एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है जो शारीरिक संबंधों के जरिए फैलता है। इस बैक्टीरिया का नाम ट्रैपोनेमा पैलिडम है। लक्षणों की बात करें तो इसकी शुरुआत खुजली से होती है। हालांकि यह भयंकर रूप भी ले सकता है। सिफलिस से आंतरिक अंगों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। डराने वाली बात ये है कई अगर किसी गर्भवती महिला को यह संक्रमण होता है तो बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है।इतना ही नहीं संक्रिमित इंजेक्शन से भी इस संक्रमण के बढ़ने संभावना बनी रहती है।

Read More : लड़की ने लिया सबको चौंकाने का फैसला, इस बड़ी कंपनी को भेज दिया ‘Cake Resume’, अब वायरल होने पर…

यूरोप में अलर्ट

सिफलिस के तेजी से फैलने को लेकर एक अडल्ट ऐक्टर लियान यंग ने कहा कि, ‘प्रोफेशनल पोर्न ऐक्टरों ने पिछले कुछ दिनों से काम बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें सिफिलिस का चिंता है।’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘जो बड़े ऐक्टर हैं वो ज्यादा चिंतित हैं। उन्हें बहुत नुकसान भी हो रहा है। यूरोप में इस बीमारी का अलर्ट है। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में प्रोड्यूसर और ऐक्टर दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers