रोम, 13 मार्च (एपी) निमोनिया के कारण चार सप्ताह से अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बृहस्पतिवार को पोप के तौर पर उनके कार्यकाल के 12 वर्ष पूरे हो गए।
वेटिकन ने सुबह अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि पोप ने रात में अच्छी नींद ली।
बुधवार को वेटिकन ने कहा था कि सीने के एक्स-रे से उनके स्वास्थ्य में सुधार की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले चिकित्सकों ने घोषणा की थी कि अब वह खतरे से बाहर हैं। नए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 88 वर्षीय पोप की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
‘होली सी’ ने यह जानकारी नहीं दी कि 266वें पोप के रूप में उनके चयन की वर्षगांठ को किस तरह मनाया जाएगा। वेटिकन में सार्वजनिक अवकाश है और रोम के गिरजाघरों में उनके सम्मान में सामूहिक प्रार्थना की योजना बनाई गई है।
‘होली सी’ कैथोलिक गिरजाघर का केंद्रीय शासी निकाय है, जिसका नेतृत्व रोम के बिशप पोप करते हैं।
फ्रांसिस ने बुधवार को दूर से ही ‘लेंटन आध्यात्मिक रिट्रीट’ का पालन किया। उन्हें दिन के समय नाक में नली के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाती है और रात में आराम करने के वक्त उन्हें एक ‘नॉन इनवेसिव मेकेनिकल मास्क’ लगाया जाता है, जिसकी मदद से उन्हें ऑक्सीजन दी जाती है।
पूर्व कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो (पोप फ्रांसिस) को 2013 के सम्मेलन में इस पद के लिए चुना गया था, जिन्हें पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के इस्तीफे के बाद बुलाया गया था।
फ्रांसिस ने पद छोड़ने के लिए बेनेडिक्ट की विनम्रता की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह उनके पदचिह्नों पर चलेंगे।
एपी सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)