पाकिस्तान के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें राजनीतिक दल: जरदारी |

पाकिस्तान के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें राजनीतिक दल: जरदारी

पाकिस्तान के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें राजनीतिक दल: जरदारी

:   Modified Date:  March 23, 2024 / 03:08 PM IST, Published Date : March 23, 2024/3:08 pm IST

इस्लामाबाद, 23 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों से आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के समक्ष मौजूद समस्याओं से निपटने के लिए मतभेदों को दरकिनार करने का आग्रह किया।

जरदारी यहां परेड ग्राउंड क्षेत्र में आयोजित 84वें पाकिस्तान दिवस समारोह और सेना परेड को संबोधित कर रहे थे। 23 मार्च का दिन 1940 में ऐतिहासिक लाहौर संकल्प को अपनाने का प्रतीक है, जिसने दक्षिण एशिया के मुसलमानों के लिए एक अलग देश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान की थी।

इस अवसर पर सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान विशिष्ट अतिथि थे। जरदारी ने सेना के तीनों अंगों की परेड का निरीक्षण किया और उनकी तैयारियों की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर, राजनीतिक मतभेदों को दूर करते हुए आंतरिक सहमति बनाने का आग्रह किया।

इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जरदारी ने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि उन्हें अपने सभी राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करके देश के विकास व समृद्धि के लिए काम करना चाहिए।’

भाषा

जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)