नई दिल्ली: Policeman Slapped lady सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक महिला को जमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैें। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
Policeman Slapped lady मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो अमेरिकी के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और पुलिसवाले के बीच जमकर बहस होती दिख रही है। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी अपना आपा खो देता है और महिला को सबके सामने थप्पड़ जड़ देता है। पुलिसवाले को ऐसा करता देख लोग धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ रहे हैं। वीडियो को Fifty Shades of Whey नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि “मियामी-डेड काउंटी में एक महिला को थप्पड़ मारने वाले पुलिस अधिकारी को किसी आपराधिक मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऑफिसर एंटोनियो क्लीमेंटे रोड्रिगेज को सेवानिवृत्त होने और वापस वेतन प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी।” ट्विटर पर यह वीडियो दो दिन पहले ही शेयर किया गया है। हालांकि ये घटना कब घटी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, वीडियो को लोग शेयर कर गुससे वाला रिएक्शन दे रहे हैं।
Read More: UP-MP के बाद अब हरियाणा में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, इन सेवाओं पर रहेगी पाबंदी
WARNING GRAPHIC ⚠️ A police officer in Miami-Dade County who slapped a woman will not be facing any criminal prosecution. Officer Antonio Clemente Rodriguez was allowed to retire and receive back pay. pic.twitter.com/2Pvw74lrr3
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) December 22, 2021