police killed terrorists in hotel of mogadishu

राजधानी के होटल में पुलिस का बड़ा एक्शन, आतंकवादियों को किया ढेर, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

police killed terrorists in hotel of mogadishu: राजधानी के होटल में पुलिस का बड़ा एक्शन, आतंकवादियों को किया ढेर, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: November 29, 2022 1:05 am IST

मोगादिशू : terrorists attack in hotel : सोमालिया के सुरक्षा बल राजधानी मोगादिशू के उस होटल में सोमवार को घुस गए जहां इस्लामी चरमपंथियों ने 18 घंटे से ज्यादा वक्त से दर्जनों लोगों को बंधक बनाया हुआ था। चरमपंथियों ने आठ लोगों की हत्या भी कर दी है। पुलिस के प्रवक्ता सादिक दोदिशे ने कहा कि विला रोज़ा होटल में चलाए गए अभियान के दौरान सभी चरमपंथियों को मार गिराया गया और एक सुरक्षाकर्मी की भी इस दौरान मौत हो गई।

Read More : आज इन 5 राशियों पर पड़ेगी धन के देवता कुबेर की कृपा, जमकर बरसेगा पैसा

प्रवक्ता ने बताया कि होटल में फंसे करीब 60 लोगों को मुक्त करा लिया गया है और उनमें से कोई जख्मी नहीं हुआ है। हालांकि, यह अबतक साफ नहीं है कि क्या कोई लापता है या नहीं। दोदिशे के मुताबिक, पांच हमलावरों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया जबकि छठे ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस्लामी चरमपंथी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल शबाब ने रविवार को दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने होटल पर हमला किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें