Khalistan terrorist Arsh Dala Arrested

Terrorist Arsh Dala Arrested : खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरदीप निज्जर का था खास

Terrorist Arsh Dala Arrested : खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को गिरफ्तार किए जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 10, 2024 / 06:14 PM IST, Published Date : November 10, 2024/6:14 pm IST

नई दिल्ली : Terrorist Arsh Dala Arrested : खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को गिरफ्तार किए जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि हरदीप निज्जर के करीबी अर्श डाला (अर्शदीप सिंह) को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्श डाला भारत की मोस्ट वांटेड क्रिमनल्स की लिस्ट में भी शामिल है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, भारत में कई आपराधिक गतिविधियों के लिए वांटेड अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है।

कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियां, खास तौर से हाल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस), हाल ही में हुई गोलीबारी की जांच कर रही हैं। रविवार (10 नवंबर 2024) सुबह उसके दो साथियों को भी फरीदकोट से गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श दल्ला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या कर दी थी। यह जानकारी पंजाब पुलिस डी.जी.पी. साझा किया था।

यह भी पढ़ें : Army Jawan Suicide In Bhopal: ऑन ड्यूटी आर्मी जवान ने किया सुसाइड, मेस के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप 

कांग्रेस नेता की हत्या के बाद आया था सुर्ख़ियों में

Terrorist Arsh Dala Arrested : सितंबर में पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या के बाद, गैंगस्टर अर्श डाला ने इसकी जिम्मेदारी ली। अपने पोस्ट में डाला ने कहा कि बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। इसके साथ ही, उसने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने उसकी मां को पुलिस हिरासत में डलवाया, जिससे वह बदला लेने के लिए प्रेरित हुआ।

यह भी पढ़ें : MLA Mahesh Trivedi Controversial Statement : ‘हर मुस्लिम आतंकी नहीं, लेकिन हर आतंकवादी मुसलमान है’, भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

अर्श डाला का आपराधिक नेटवर्क

Terrorist Arsh Dala Arrested : अर्श डाला पिछले तीन-चार सालों से कनाडा में रहकर पंजाब में अपराधी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। मोगा का निवासी दल्ला पंजाब में कई टारगेट हत्याओं का आरोपी है। पंजाब पुलिस ने पहले ही दल्ला के करीबियों को गिरफ्तार कर उसकी आपराधिक साजिशों का पर्दाफाश किया है, जिनसे आईईडी, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। अर्श डाला की गिरफ्तारी कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद हुई, जो कि खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किया गया था। भारत ने 3 नवम्बर को ब्राम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की थी और उम्मीद जताई थी कि इस तरह की हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp