पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस पर 'दुनिया भर की एयरलाइन' के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया |

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस पर ‘दुनिया भर की एयरलाइन’ के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस पर 'दुनिया भर की एयरलाइन' के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 09:49 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 9:49 pm IST

वारसॉ, 15 जनवरी (एपी) पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने बुधवार को रूस पर दुनिया भर में गड़बड़ी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया, जिसमें एयरलाइन के खिलाफ ‘हवाई आतंक की गतिविधियां’ भी शामिल हैं।

टस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ वारसॉ में संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

टस्क ने कहा, “मैं विस्तार में नहीं जाऊंगा, मैं केवल इस आशंका की पुष्टि कर सकता हूं कि रूस न केवल पोलैंड के खिलाफ, बल्कि दुनिया भर की एयरलाइन के खिलाफ हवाई आतंक की कार्रवाई की साजिश रच रहा था।’

रूस ने पश्चिमी देशों के उन पूर्व दावों को खारिज कर दिया है कि रूस ने यूरोप में गड़बड़ी और हमलों को प्रायोजित किया था।

एपी नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers