पीएमएल-एन ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी में देरी की अटकलों को खारिज किया |

पीएमएल-एन ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी में देरी की अटकलों को खारिज किया

पीएमएल-एन ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी में देरी की अटकलों को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2023 / 04:37 PM IST
,
Published Date: October 6, 2023 4:37 pm IST

इस्लामाबाद, छह अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह लंदन में स्व-निर्वासन से 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने की अपनी योजना में देरी कर सकते हैं।

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि पार्टी के भीतर एक समूह ने उन्हें सलाह दी थी कि स्वदेश लौटने के लिए यह समय सही नहीं है।

अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज के पीएमएल-एन का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा कि ‘‘पार्टी के सुलह समूह’’ का मानना है कि लोग इस समय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं तथा उन्हें पीएमएल-एन प्रमुख की स्वदेश वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है।

खबर के अनुसार, नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ; उनकी बेटी एवं पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज; और भतीजे एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने लाहौर में एक अभियान शुरू किया और जनता की राय जानी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अभी आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि बेहतर होगा कि नवाज शरीफ आम चुनाव के करीब या चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद देश लौट आएं।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में कराये जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि पीएमएल-एन के नेता शाहिद खकान अब्बासी ने भी लंदन में नवाज के साथ बैठक में ये बातें दोहराई थीं, लेकिन नवाज ने देश लौटने का मन बना लिया था और पार्टी से उनके स्वागत की तैयारी करने को कहा था।

पीएमएल-एन के एक अन्य समूह ने कहा कि यदि नवाज शरीफ की वापसी को टाला गया, तो पार्टी के बारे में जनता में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसीलिए उन्हें देश लौटने के अपने फैसले पर कायम रहना चाहिए।

पीएमएल-एन के नेता इरफान सिद्दीकी ने कहा कि नवाज शरीफ की 21 अक्टूबर को स्वदेश वापसी तय है और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सिद्दीकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उमरा तीर्थयात्रा करने के लिए पहले सऊदी अरब पहुंचेंगे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात जायेंगे। उन्होंने कहा कि नवाज 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि नवाज की स्वदेश वापसी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है और उनकी वापसी में देरी होने संबंधी खबरें झूठी हैं।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)