PM Trudeau's tension increased amid tension with India

Canadian PM Trudeau : भारत से तनाव के बीच बढ़ी पीएम ट्रूडो की टेंशन, विपक्षी नेता से भी पिछड़े, नहीं काम आया सियासी टूल

Canadian PM Trudeau :भारत से तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए बुरी खबर सामने आई है। अगले आम चुनाव से पहले

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 11:56 AM IST
,
Published Date: September 22, 2023 11:56 am IST

नई दिल्ली : Canadian PM Trudeau : भारत से तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए बुरी खबर सामने आई है। अगले आम चुनाव से पहले कनाडाई मीडिया द्वारा किए गए सर्वे में ट्रूडो पीएम की रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इस सर्वे के मुताबिक, कनाडा के लोग अगले चुनाव में पीएम पद के लिए ट्रूडो की तुलना में विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे को ज्यादा योग्य मानते हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Gangrape News: पहले परिजनों को बांधा रस्सी से, फिर उनकी आंखों के सामने लूट ली परिवार की तीन महिलाओं की इज्जत

पीएम ट्रूडो की टेंशन बढ़ाने वाला सर्वे

Canadian PM Trudeau :  कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले आया ये सर्वे ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी की टेंशन बढ़ाने वाला है। कनाडा के न्यूज चैनल के लिए IBSO ने किए सर्वे में पता चलता है कि कनाडा के लोग विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे को पीएम के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार के रूप में देखते हैं। सर्वे में 39% लोगों ने उन्हें पीएम पद के लिए योग्य माना है। जबकि ट्रूडो के पक्ष में सिर्फ 30% वोट पड़े हैं।

ये सर्वे ऐसे वक्त पर आया, जब भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तल्खी बढ़ी हुई है। जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा का नागरिक बताते हुए उसकी हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ होने का आरोप लगाया है। वहीं, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। वहीं, भारत ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को पूर्वाग्रह और राजनीति से प्रेरित करार दिया।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, जानें किसे मिला मौका 

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर की थी राजनीती

Canadian PM Trudeau :  माना जा रहा है कि ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के आरोप को सियासी टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है। दरअसल, ट्रूडो को 2021 चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। उनकी सरकार को खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह धालीवाल के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने समर्थन दिया था। एनडीपी की मदद से ही ट्रूडो की सरकार चल रही है। बताया जा रहा है कि जगमीत सिंह के दबाव में ही ट्रूडो ने भारत पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। लेकिन ट्रूडो का सियासी टूल फेल साबित नजर आ रहा है। दरअसल, ट्रूडो ने कनाडा की संसद से भारत पर गंभीर आरोप तो लगाए, लेकिन अभी तक भारत को कोई सबूत नहीं सौंपा है। वहीं, भारत की ओर से कनाडा में पनाह लेने वाले खालिस्तानी आतंकियों और पंजाबी गैंगस्टर के खिलाफ ट्रूडो सरकार को सबूत सौंपे हैं। हालांकि, अभी तक ट्रूडो सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers