PM Narendra Modi will meet Egyptian President El Sisi

मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाक़ात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Narendra Egypt Tour : पीएम मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2023 / 01:05 PM IST
,
Published Date: June 24, 2023 1:01 pm IST

नई दिल्ली : PM Narendra Egypt Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी “ऐतिहासिक” अमेरिकी राजकीय यात्रा समाप्त करने के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत की और अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे साथ ही मिस्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

Read more : India News Today 24 june Live Update : मिस्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के साथ वरिष्ठ मंत्रियों से करेंगे मुलाकात 

PM Narendra Egypt Tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने तथा कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।

Read more : Emergency Release Date: इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की Emergency, इंदिरा गांधी के रूप में नजर आएगी धाकड़ गर्ल

PM Narendra Egypt Tour :  मिस्र यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अल हाकीम मस्जिद जायेंगे, जिसका पुनरूद्धार बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया था। वह हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जायेंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.पीएम मोदी की मिस्र की यह यात्रा वहां के राष्ट्रपति अल सीसी की भारत यात्रा के छह महीने के भीतर ही हो रही है, जो इसके महत्व को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों और मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया यूनिट’ के साथ भी संवाद करेंगे, जिसका गठन मिस्र के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा से लौटने के बाद मार्च में किया था। इस यूनिट में कई उच्च स्तरीय मंत्री शामिल हैं।

Read more :  प्रदेश को मिलेगी दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, रेलवे ने जारी किया पूरा शेड्यूल

PM Narendra Egypt Tour :  पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति सीसी के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा करीब सात अरब डॉलर से आगामी पांच साल में 12 अरब डॉलर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया था। भारत और मिस्र के बीच रक्षा और सामरिक संबंध पिछले कुछ वर्षों में प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों की सेनाओं ने इस साल जनवरी में पहला संयुक्त अभ्यास किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें