PM Modi will visit America in June, White House released the information

जून में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर दी जानकारी

जून में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, PM Modi will visit America in June, White House released the information

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2023 / 11:31 PM IST, Published Date : May 10, 2023/8:55 pm IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून में होने वाली अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में 22 जून को राजकीय रात्रि भोज भी आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नवंबर 2009 में आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया था।

Read More : ‘द केरला स्टोरी’ के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों से सीएम योगी ने की मुलाकात, यूपी में टैक्स फ्री है ये मूवी 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की। बयान में कहा गया, ‘‘ आगामी यात्रा अमेरिका तथा भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी।’’ प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा प्रतिबद्धता तथा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष आदि में सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के संकल्प को और प्रगाढ़ करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।

Read More : अगले 52 दिनों तक राजा जैसी जिदंगी बिताएंगे इन राशि के लोग, धन में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जमीन की खरीददारी के भी बन रहे योग

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी दी जानकारी

नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 22 जून को राजकीय भोज का आयोजन किया जायेगा।बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे जिसमें 22 जून 2023 को राजकीय भोज का कार्यक्रम शामिल है। उनकी यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर हो रही है।’’ विदेश मंत्रालय ने हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की अवधि का ब्यौरा नहीं दिया।

Read More : सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश, लोगों को भी सतर्क रहने की अपील, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला 

6 से ज्यादा बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका की छह से अधिक यात्राएं की हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। यह एक प्रकार का विशेषाधिकार है जो अमेरिका के करीबी मित्रों तथा सहयोगियों को दिया जाता है।