PM Modi US Visit LIVE वाशिंगटनः अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी में हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसके पीएम मोदी कैपिटल हिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। अमेरिकी संसद में नमो मंत्र का जादू चला।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका मे जीवंत लोकतंत्र है। मैं यहां इस सदी के लिए अपने आह्वान के बारे में बात करने के लिए आया हूं। जिस लंबे रास्त पर हमने यात्रा की है, हमने दोस्ती की परीक्षा दी है। 7 गर्मियों पहले जब मैं यहां आया था तब से बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन बहुत कुछ वैसा ही बना हुआ है। जैसे कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की हमारी प्रतिबद्धता। पिछले कुछ सालों में AI, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे AI, अमेरिका और भारत में और भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता की हत्या की…
2 hours ago