नई दिल्ली : PM Modi Austria Visit: पीएम नरेंद्र मोदी फ़िलहाल ऑस्ट्रिया दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ऑस्ट्रिया की यह यात्रा बहुत खास है क्योंकि कई दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अद्भुत देश का दौरा कर रहा है। हम इस समय भारत-ऑस्ट्रिया मैत्री के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।लोकतंत्र और कानून का शासन जैसे कई साझा सिद्धांत हैं जो हमें जोड़ते हैं। मैंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रिया मित्रता को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है।
PM Modi Austria Visit: पीएम मोदी ने आगे लिखा कि, ”हमारी बातचीत में स्वाभाविक रूप से मजबूत आर्थिक संबंधों पर चर्चा हुई। हम अपनी दोस्ती को सिर्फ इसी पहलू तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं। हम बुनियादी ढांचे के विकास, नवाचार, जल संसाधन, एआई, जलवायु परिवर्तन और अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाएं देख रहे हैं।”
Had an excellent meeting with Chancellor @karlnehammer. This visit to Austria is very special because it is after several decades that an Indian Prime Minister is visiting this wonderful country. It is also the time when we are marking 75 years of the India-Austria friendship. pic.twitter.com/wFsb4PvM9J
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2024
PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर नेहमर ने एक व्यापार बैठक भी की है। इसमें दोनों देशों के लगभग 40 व्यवसाय एक साथ आए। ताकि नए आर्थिक अवसरों का पता लगाया जा सके। दोनों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। बता दें, 41 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है। इंदिरा गांधी 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा करने वाली आखिरी प्रधानमंत्री थीं।
Addressing the press meet with Chancellor @karlnehammer in Vienna. https://t.co/dKleqH32KH
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2024
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
6 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
14 hours ago