PM Modi on Gaza: गाजा के हालात पर चिंता.. समर्थन का भरोसा, अमेरिका में फिलिस्तीन राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने कही ये बातें

अमेरिका में फिलिस्तीन राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने कही ये बातें, PM Modi met the President of Palestine in America

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 01:57 PM IST

नई दिल्लीः PM Modi on Gaza प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट दिए भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की से लेकर प्रवासियों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ मुलाकात की। उन्होंने नेपाल के PM केपी ओली, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

Read More : MP News: मध्यप्रदेश में एक ही दिन में दो गैंगरेप, जबलपुर में किशोरी से 4 दरिंदों ने मिटाई हवस, यहां भी कॉलेज छात्रा के साथ हुआ घिनौना काम 

PM Modi on Gaza मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूएनजीए के इतर फलस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से मुलाकात की।’


Read More : Sona Chandi ka Rate: पितृ पक्ष में भी कम होने का नाम नहीं ले रहे सोने के भाव, चांदी के फीके पड़े तेवर, जानें आज का ताजा रेट

गूगल-IBM के CEOs के साथ मोदी की राउंड टेबल बैठक

PM Modi America Visit भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद PM मोदी ने अमेरिका के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। राउंड टेबल बैठक के दौरान उन्होंने AI, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गूगल के CEO सुंदर पिचई, IBM के CEO अरविंद कृष्णा, एडोब के CEO शानतनु नारायण और अन्य कई टेक CEO शामिल हुए।

Read More : Train Cancelled List: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की टेंशन.. अचानक रद्द हुई वंदे भारत सहित 6 ट्रेनें, कई के रूट बदले, सफर से पहले देख लें लिस्ट

मोदी ने दी AI की नई परिभाषा

मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने नमस्ते कहकर लोगों को अभिवादन किया फिर कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया।” मोदी ने कहा, “जब मैं न CM था न PM था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।” प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा, “एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन।” मोदी ने प्रवासियों से कहा, “इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है।” इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp