पोर्ट लुईस, 12 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर थे जहां उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने मॉरीशस के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए तथा इसके नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बेहद सार्थक और यादगार यात्रा के बाद मॉरीशस से रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी को हवाई अड्डे पर विदाई दी।’’
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया जिसे उन्होंने ‘‘भारत के 140 करोड़ लोगों और भारत तथा मॉरीशस के बीच सदियों पुराने मित्रतापूर्ण संबंधों’’ को समर्पित किया।
मोदी ने मॉरीशस में गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की और प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को तालाब में विसर्जित किया।
इससे पहले, भारत और मॉरीशस ने अपने संबंधों का विस्तार करते हुए इन्हें ‘विस्तारित रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाया और व्यापार एवं समुद्री सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की घोषणा की।
हस्ताक्षरित समझौतों में सीमा पार लेनदेन के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देना, समुद्री डाटा साझा करना, धनशोधन से निपटने में संयुक्त कार्य और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल हैं।
भाषा
खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)