प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत की |

प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत की

प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत की

:   Modified Date:  October 11, 2024 / 01:32 PM IST, Published Date : October 11, 2024/1:32 pm IST

विएंतियान (लाओस), 11 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाओस की राजधानी में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ शुक्रवार को बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी लाओस की दो-दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) में शामिल हुए।

मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर ब्लिंकन से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बृहस्पतिवार को ‘बहुत ही उपयोगी’ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच बुनियादी ढांचे, संपर्क और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

उन्होंने विएंतियान में आयोजित आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन से भी मुलाकात की।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)