PM Modi addresses 79th UN General Assembly session

न्यूयॉर्क में 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में PM मोदी का संबोधन, बोले-भारत के लिए ‘वन अर्थ’, ‘वन फैमिली’ और ‘वन फ्यूचर’ एक प्रतिबद्धता

PM Modi addresses 79th UN General Assembly session: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं। सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है।"

Edited By :   Modified Date:  September 23, 2024 / 09:52 PM IST, Published Date : September 23, 2024/9:49 pm IST

न्यूयॉर्क: PM Modi addresses 79th UN General Assembly session संयुक्त राष्ट्र में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के लिए ‘वन अर्थ’, ‘वन फैमिली’ और ‘वन फ्यूचर’ एक प्रतिबद्धता है। यही प्रतिबद्धता हमारे ‘वन अर्थ’, ‘वन हेल्थ’ और ‘वन सन’, ‘वन वर्ल्ड’, ‘वन ग्रिड’ जैसे पहल में भी देखाई देता है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं। सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है।”

read more:  हिजबुल्ला के हथियार भंडारों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों का दायरा बढ़ाया जाएगा : इजराइल

PM Modi addresses 79th UN General Assembly session

संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज को सुनने के लिए आया हूं… हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है। हम सफलता के इस अनुभव को वैश्विक दक्षिण के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।”

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तकनीक के सुरक्षित और जिम्मेदाराना इस्तेमाल के लिए संतुलित विनियमन की जरूरत है। हम ऐसा वैश्विक डिजिटल शासन चाहते हैं जिसमें संप्रभुता और अखंडता बरकरार रहे। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) एक पुल बनना चाहिए, न कि अवरोध। वैश्विक भलाई के लिए भारत अपना DPI साझा करने के लिए तैयार है। भारत के लिए एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य एक प्रतिबद्धता है।”

read more:  दिल्ली सरकार 25 सितंबर को शीतकालीन कार्ययोजना का अनावरण करेगी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जहां एक ओर आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर साइबर, समुद्री और अंतरिक्ष संघर्ष के नए क्षेत्र बनकर उभर रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर मैं इस बात पर जोर दूंगा कि वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp