अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा, कम से कम एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा, कम से कम एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 11:12 AM IST

ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका), 30 मार्च (एपी) अमेरिका में आयोवा से मिनेसोटा जा रहा एक छोटा विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस उपनगर के एक मकान पर गिर गया और इस हादसे में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकट अडेसाओगुन ने बताया कि मकान में रह रहे लोगों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है लेकिन मकान नष्ट हो गया है।

संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एकल-इंजन वाले ‘सोकाटा टीबीएम7’ विमान में कितने लोग सवार थे।

एजेंसी ने बताया कि विमान ‘डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ से रवाना हुआ था और वह ‘अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे’ जा रहा था।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना के संबंध में जांच कर रहा है।

एपी

सिम्मी

सिम्मी