कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त | Plane crashes in Kazakhstan

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: March 13, 2021 1:20 pm IST

मास्को, 13 मार्च (एपी) कजाकिस्तान की सीमा गार्ड एजेंसी द्वारा संचालित एक विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार चालक दल के सदस्यों में से छह लोगों के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने कजाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि विमान दुर्घटना के दौरान चालक दल के दो सदस्य बच गए।

स्थानीय मीडिया ने हवाई अड्डा अधिकारियों के हवाले से कहा कि देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी स्थित हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान रनवे से भटकने के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान से अलमाटी के हवाईअड्डे पर पहुंचा था और इसमें चालक दल के सदस्यों के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था।

दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)