Plane crash in Azerbaijan due to Russian attack: कजाकस्तान: विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि यह हादसा जमीन से किए गए रूसी हमले का परिणाम था। राष्ट्रपति अलीयेव ने रूस पर न केवल हमले का आरोप लगाया, बल्कि इसे छिपाने की कोशिश करने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि अब जब सच सामने आ चुका है, तो रूस को अपने अपराध को स्वीकार कर लेना चाहिए।
अजरबैजान के सरकारी चैनल की रिपोर्ट में राष्ट्रपति अलीयेव के हवाले से बताया गया कि उन्हें इस बात का दुख है कि रूस ने हादसे की सच्चाई छुपाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि झूठी कहानियां गढ़कर इसे ढकने का प्रयास किया गया। अलीयेव ने जोर देकर कहा कि अगर यह हमला गलती से हुआ था, तो रूस को एक मित्र राष्ट्र के तौर पर माफी मांगनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अजरबैजान की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि विमान आखिर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Plane crash in Azerbaijan due to Russian attack: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे को “दुखद घटना” करार दिया और शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति को फोन कर माफी मांगी। हालांकि, क्रेमलिन की ओर से यह स्पष्ट रूप से स्वीकार नहीं किया गया कि विमान रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के कारण गिरा। पुतिन ने यह जरूर कहा कि जब विमान रूस में उतरने की कोशिश कर रहा था, उस समय यूक्रेनी हमलों के चलते रूसी मिसाइल डिफेंस प्रणाली सक्रिय थी।
इससे पहले, अजरबैजान के परिवहन मंत्री ने 25 दिसंबर को कहा था कि विमान में कोई आंतरिक खराबी नहीं थी। उनका दावा था कि विमान को बाहरी हमले के कारण नुकसान पहुंचा, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना में बचे हुए यात्रियों ने भी बताया कि जब विमान ग्रोजनी के ऊपर से गुजर रहा था, तो तीन जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
Plane crash in Azerbaijan due to Russian attack: यह विमान अजरबैजान से रूस की ओर जा रहा था, लेकिन रूस के एयरपोर्ट पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों के चलते इसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद विमान को कजाकस्तान की ओर मोड़ दिया गया, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बुधवार को हुए इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी।
Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे
यह मामला अब अजरबैजान और रूस के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है, क्योंकि विमान हादसे की सच्चाई को लेकर दोनों देशों के बयानों में बड़ा अंतर है।
Russian missile defense system ‘shot down Azerbaijan Airlines plane’, reports say
Aircraft disappeared from radars in Moscow’s airspace after communication system was ‘completely paralyzed’
Source The Telegraph pic.twitter.com/Qsuyo5DGph
— Steve Gruber (@stevegrubershow) December 26, 2024
WATCH🟥https://t.co/XRjoKFGjhk
DD India #NewsHour || Headlines
➡️Russian President Putin apologizes to Azerbaijan President for plane crash
➡️Afghan Taliban hits back at Pakistan in retaliation for deadly air strikes in eastern Afghanistan
➡️India’s EAM Jaishankar meets… pic.twitter.com/DLFIHCuS8z
— DD India (@DDIndialive) December 28, 2024