Plane Crash: नई दिल्ली। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 5 मरींस की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘मरीन कॉर्प्स ओस्प्रे’ का था। जो कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : महंगाई कम करने केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, सस्ते होंगे Electric Vehicle
स्थानीय एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार ‘मरीन कॉर्प्स ओस्प्रे’ विमान में नौसेना के पांच कर्मी सवार थे। एमवी-22 बी ओस्प्रे विमान ने पांच मरीन के साथ बुधवार को ग्लेमिस के पास इंपेरियल काउंटी के एक क्षेत्र से उड़ान भरी थी। सेन डिएगो से ग्लेमिस 185 किलोमीटर दूर है। विमान दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर प्रशिक्षण के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद नागरिक एवं सैन्य आपात सेवा के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। विमान में सवार नौसेना के पांच कर्मियों के संबंध में उन्हें कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।
मेजर मेसन इंग्लाहार्ट ने बताया कि यह विमान सेन डिएगो में मरीन कोर एयर स्टेशन मिरामर का था। एमवी 22 बी दोहरे इंजन वाला विमान है जो एक हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है। मरीन कोर, नौसेना और वायु सेना इस तरह के विमानों का संचालन करती है। ‘थर्ड मरीन एयरक्राफ्ट विंग’ के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल ब्रैडफोर्ड जे. गेरिंग ने एक बयान में कहा, ‘हम इस दुखद दुर्घटना में अपने मरीन की जान जाने पर शोक व्यक्त करते हैं।’
Read More : कोरोना के ये 3 नए लक्षण आए सामने, अगर आपको भी है ये परेशानी तो हो जाएं सावधान
Israel Air Strike on Yemen : इजराइल की यमन पर…
6 hours ago