फिलीपीन ज्वालामुखी से आसमान में राख का गुबार उठा, स्कूल बंद किए गए |

फिलीपीन ज्वालामुखी से आसमान में राख का गुबार उठा, स्कूल बंद किए गए

फिलीपीन ज्वालामुखी से आसमान में राख का गुबार उठा, स्कूल बंद किए गए

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2025 / 08:17 AM IST
,
Published Date: April 8, 2025 8:17 am IST

मनीला, आठ अप्रैल (एपी) फिलीपीन के एक मध्य द्वीप में मंगलवार को ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद उसकी राख चार किलोमीटर तक आसमान में फैल गई जिसके कारण चार गांवों में स्कूल बंद कराने पड़े। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने बताया कि नेग्रोस द्वीप में ज्वालामुखी माउंट कनलाओन में सुबह हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

उसने बताया कि ज्वालामुखी के दक्षिण-पश्चिम में कम से कम चार गांवों तक इसकी राख फैल गई।

नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन में आखिरी बार विस्फोट दिसंबर में हुआ था जिसके बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा गया था और ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट की आशंका को देखते हुए इनमें से कई लोग अब भी आश्रय स्थलों में रह रहे हैं।

एपी खारी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)