नई दिल्लीः Petrol price in Venezuela is 2 rs मंहगाई की मार से देश की जनता जूझ रही है। खाने पीने चीजों के साथ साथ रसोईगैस और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के कई-कई राज्यों में ईंधन के दाम 120 रुपए के पार चला गया है। लिहाजा, लोगों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दुनियां के कई ऐसे देश है, जहां पेट्रोल पानी के भाव बिक रहा है। तो चलिए उन देशों के बारे में जानते है, जहां पेट्रोल डीजल के दाम बहुत सस्ते है।हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Read more : बच्ची की शादी 16 साल में भी हो जाए तो कोई बुराई नहीं, अगर वह है समझदार: सपा नेता एसटी हसन
Petrol price in Venezuela is 2 rs अगर आप वेनेजुएला में हैं तो 50 रुपये से भी कम कीमत पर 30 लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) की 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए आपको 52.50 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 12 लीटर की क्षमता वाली बाइकों की टंकी की बात करें तो 18 रुपए में फुल हो जाएगी। यानि यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको केवल 0.02 डॉलर 1.50 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके बाद ईरान का नाम आता है। यहां पेट्रोल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.06 डॉलर यानी महज 4.51 रुपये है। यहां 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए आपको 157.85 रुपये लगेंगे। वहीं सीरिया (Syria) में पेट्रोल की कीमत 0.23 डॉलर यानी 17 रुपये है। इसके अलावा अफ्रीकी देश अंगोला (Angola) में पेट्रोल की कीमत 20.106 रुपये प्रति लीटर है। अफ्रीकी देश अल्जीरिया (Algeria) में पेट्रोल की कीमत 25.112 रुपये प्रति लीटर है।