Petrol became cheaper by Rs 12 here

यहां 12 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी 30 रुपए की कटौती, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

यहां 12 रुपए सस्ता हो गया पेट्रोल, डीजल में भी 30 रुपए की कटौती, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2023 / 03:14 PM IST, Published Date : May 16, 2023/3:14 pm IST

नई दिल्ली। Petrol became cheaper by Rs 12 here : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहा है। इस बीच आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। बीते कई दिनों से पाकिस्तान के लोग खाना के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। इस तंगी के बीच पाकिस्तान की जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है।

Read more : WhatsApp का नया धांसू फीचर, अब कोई नहीं देख पाएगा आपकी चैट, बस कर लें ये सेटिंग

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपनी आवाम को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में बड़ी कटौती की है। सरकार ने पेट्रोल में 12 रुपये प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में डीजल भी काफी सस्ता हो गया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले 15 दिनों तक के लिए पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये और डीजल में की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा रही है।

Read more : सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली.. लेकिन सिर्फ 71 हजार लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी के रोजगार मेले पर खड़गे ने कसा तंज

Petrol became cheaper by Rs 12: पेट्रोल में 12 रुपए की कटौती

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर जनता को अधिकतम राहत देने की कोशिश की है। वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि आज रात 12 बजे के बाद अगले 15 दिनों तक पेट्रोल के दाम 12 रुपये कम किए जा रहे हैं, जिससे पेट्रोल की नई कीमत अब 270 रुपये प्रति लीटर होगी। इसके साथ ही डीजल में भी 30 रुपए तक कम किये जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें