हाथ में तिरंगा लेकर पीएम के स्वागत में पहुंचे बोरा समुदाय के लोग, काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में ठहरे मोदी |

हाथ में तिरंगा लेकर पीएम के स्वागत में पहुंचे बोरा समुदाय के लोग, काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में ठहरे मोदी

pm modi visit in egypt पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2023 / 07:04 PM IST
,
Published Date: June 24, 2023 6:52 pm IST

pm modi visit in egypt : नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका स्वागत किया है। बता दें कि पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।

इस दौरान बोरा समुदाय के लोग भारतीय झंडे को हाथ में लेकर काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल की लॉबी में प्रवेश करते नजर आए हैं। इसी होटल में पीएम नरेंद्र मोदी ठहरे हुए हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान बोरा समुदाय, भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।

read more:  मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे PM मोदी, मिस्र के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत 

काहिरा में द रिट्ज कार्लटन में पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय में उनके स्वागत के लिए उत्साह दिखा।

read more:  सरकार ने खत्म की IPS की नौकरी, गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार की शिकायत पर करा दी थी कारोबारी की हत्या

 
Flowers