पेरिस : pension bill passed and age of retirement will be increased : फ्रांस की सरकार संसद के निचले सदन में अविश्वास मत जीत गई है और दूसरी बार भी इसी तरह के प्रस्ताव पर उसे जीत मिलने की संभावना है। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 64 साल करने के पिछले सप्ताह के सरकार के प्रयास के बाद उसे अविश्वास मत का सामना करना पड़ा।
pension bill passed and age of retirement will be increased : मध्यमार्गी पार्टी ने यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और वामपंथी गठबंधन ने इसका समर्थन किया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में सोमवार को 278 वोट पड़े जबकि इसे पारित कराने के लिए 287 वोट की जरूरत थी। इसी तरह का प्रस्ताव धुर दक्षिणपंथी पार्टी भी पेश करने वाली है जिसे दूसरे दलों का समर्थन मिलने की बहुत कम संभावना है। अगर सोमवार को दोनों बार मत विभाजन में सरकार जीत जाती है तो पेंशन विधेयक पारित हो जाएगा।
दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : एक की मौत, 35…
18 hours ago