pension bill passed and age of retirement will be increased

यहां सदन में पास हुआ ‘पेंशन बिल’, बढ़ाई जाएगी रिटायरमेंट की उम्र! सरकार ने जीता अविश्वास प्रस्ताव

यहां सदन में पास हुआ 'पेंशन बिल', बढ़ाई जाएगी रिटायरमेंट की उम्र! सरकार ने जीता अविश्वास प्रस्ताव

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2023 / 05:49 AM IST
,
Published Date: March 21, 2023 5:48 am IST

पेरिस : pension bill passed and age of retirement will be increased : फ्रांस की सरकार संसद के निचले सदन में अविश्वास मत जीत गई है और दूसरी बार भी इसी तरह के प्रस्ताव पर उसे जीत मिलने की संभावना है। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 64 साल करने के पिछले सप्ताह के सरकार के प्रयास के बाद उसे अविश्वास मत का सामना करना पड़ा।

Read More : Aaj Ka Rashifal: नवरात्री के पहले दिन बनने वाला है ‘अमृत सिद्धि योग’, ये पांच राशि वाले जातक जल्द हो जाएंगे मालामाल

pension bill passed and age of retirement will be increased : मध्यमार्गी पार्टी ने यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और वामपंथी गठबंधन ने इसका समर्थन किया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में सोमवार को 278 वोट पड़े जबकि इसे पारित कराने के लिए 287 वोट की जरूरत थी। इसी तरह का प्रस्ताव धुर दक्षिणपंथी पार्टी भी पेश करने वाली है जिसे दूसरे दलों का समर्थन मिलने की बहुत कम संभावना है। अगर सोमवार को दोनों बार मत विभाजन में सरकार जीत जाती है तो पेंशन विधेयक पारित हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers