फ़्रांस: पति की हैवानियत ऐसी की आपकी भी रूह काँप जाएँ, हरकत इतनी घिनौनी की इंसानियत भी शर्मसार हो जाएँ। पूरा मामला फ़्रांस का है जहाँ एक पति पर अपनी ही पत्नी का बलात्कार कराने का आरोप है, (Pati ne biwi ka karaya rape) वह भी एक बार नहीं बल्कि दूसरे लोगों ने 90 से ज्यादा बार आरोपी की बीवी को अपने हवस का शिकार बनाया।
Bhind news: मातम में बदली फलदान की खुशियां, शख्स के साथ हो गया ये कांड, सदमे में आया परिवार
हैरानी की बात ये है कि पति इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले बीवी को नशीली दवा खिला देता था। इसके बाद घर आने वाले बारी-बारी उसकी आबरू लूटते थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि बलात्कार करने वाले मानते थे कि यह सब सहमति से हो रहा, नशीली दवा के नशे में मदहोश पत्नी को भी इस बात का आभाष नहीं होता था।
स्थानीय पुलिस ने बलात्कार के 92 मामलों की पुष्टि की है। उनमें से 51 पुरुष ऐसे हैं जिनकी उम्र 26 से 73 वर्ष के बीच है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। (Pati ne biwi ka karaya rape ) जिन लोगों की पहचान की गई है उनमें एक फायरमैन, एक लॉरी ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, एक बैंक में आईटी वर्कर, जेल गार्ड, एक नर्स और एक पत्रकार शामिल हैं।
दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप
4 hours ago