Park Min-Jae's death: 32-year-old actor dies of a heart attack

Park Min-Jae’s death: 32 वर्षीय एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, कम उम्र में हासिल की थी खासी पॉपुलैरिटी

Park Min-Jae's death: खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच मातम का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी आत्मा का शांति की दुआ कर रहा है। पार्क ने एक्टिंग की दुनिया काफी कम उम्र में ही खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 04:29 PM IST
Published Date: December 3, 2024 4:29 pm IST

नई दिल्ली। Park Min-Jae’s death: साउथ कोरिया के नामचीन एक्टर पार्क मिन जे अब हमारे बीच नहीं रहे। कई हिट शोज में नजर आ चुके एक्टर के निधन से सभी को सदमा लगा है। 2 दिसंबर 2024 को उनकी एजेंसी बिग टाइटल ने पार्क की मौत की खबर की पुष्टि की है।

वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच मातम का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी आत्मा का शांति की दुआ कर रहा है। पार्क ने एक्टिंग की दुनिया काफी कम उम्र में ही खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी।

read more:  Actor killed pig on stage: राक्षस बने अनिभेता ने मंच पर ही जिंदा सुअर का पेट फाड़कर खाया मांस, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

एजेंसी ने दी दुखद खबर

Park Min-Jae’s death एंजसी बिग टाइटल ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पार्क मिन जे, जिन्हें अभिनय से बेहद प्यार और लगाव था जो हमेशा अपने बेस्ट देने की कोशिश करते थे। वो अब हम सब को छोड़कर जा चुके हैं। हम उनके प्रति आप सभी द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। हालांकि अब हम उन्हें अब अभिनय करते हुए नहीं देख पाएंगे, लेकिन हम उन्हें हमेशा बिग टाइटल के एक्टर के तौर पर गर्व के साथ याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले’।

कार्डियक अरेस्ट के चलते हुइ मौत

एकटर पार्क मिन महज 32 वर्ष के थे। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि अचानक निधन की वजह क्या रही होगी। उनकी एजेंसी ने पोस्ट में खुलासा किया कि 29 नवंबर 2024 को कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर का चीन में निधन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकटर का अंतिम संस्कार 4 दिसंबर को सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में किया जाएगा और वहां एक शोकसभा भी आयोजित की जाएगी।

read more:  महाराष्ट्र: पुलिस को देखकर मादक पदार्थ मामले का आरोपी 10वीं मंजिल की बालकनी से लटका,गिरफ्तार

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers