पाक के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री ने स्मॉग से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की अपील की |

पाक के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री ने स्मॉग से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की अपील की

पाक के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री ने स्मॉग से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की अपील की

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 10:30 PM IST, Published Date : October 30, 2024/10:30 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 30 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने धूम कोहरा (स्मॉग) के खिलाफ भारत के पंजाब राज्य के साथ एकजुट प्रयास करने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि यह ‘‘राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय मुद्दा है।’’

बढ़ते ‘स्मॉग’ के प्रभाव को कम करने के लिए पंजाब (पाकिस्तान) सरकार ने पहली बार लाहौर के विभिन्न हिस्सों में ‘ग्रीन लॉकडाउन’ भी लगाया।

यहां एक दिवाली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही धूम कोहरा के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने पर जोर दिया है। मैं भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री (भगवंत मान) को एक पत्र लिखने के बारे में सोच रही हूं ताकि उन्हें बता सकूं कि यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि एक मानवीय मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक दोनों पंजाब एक साथ नहीं आते, हम धूम कोहरा की समस्या से नहीं निपट पाएंगे।’’

उनकी प्रांतीय सरकार ने लाहौर की हवा की गुणवत्ता में असामान्य गिरावट के बाद स्मॉग की चेतावनी जारी की है।

उन्होंने भारत के साथ ‘‘जलवायु कूटनीति’’ के लिए अपना आह्वान दोहराते हुए कहा कि सीमा के दोनों ओर के लोगों को इस पहल (यदि साथ मिलकर किया जाए) से लाभ होगा।

मरयम ने कहा, “चूंकि हम इस मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठा रहे हैं, इसलिए भारत की ओर से भी वैसी ही प्रतिक्रिया होनी चाहिए। हवाओं को नहीं पता कि बीच में कोई राजनीतिक सीमा भी है।’’

पिछले हफ्ते, उनकी सरकार ने कहा था कि लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 रहने के बाद स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए उसने कृत्रिम बारिश की योजना बनाई है। हालांकि, इसके लिए किसी तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है।

आईक्यूएयर के अनुसार, बुधवार को इस मामले में दिल्ली शीर्ष पर थी और लाहौर उससे केवल छह अंक नीचे था।

इस बीच, पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरयम औरंगजेब ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण के प्रमुख केंद्र के रूप में चिह्नित किये गए 11 क्षेत्रों में लगाए गए ‘ग्रीन लॉकडाउन’ का उद्देश्य धूम कोहरा की समस्या का समाधान करना है।

‘ग्रीन लॉकडाउन’ के तहत, एक किलोमीटर के दायरे और आसपास के क्षेत्रों में सभी निर्माण गतिविधियां सख्ती से प्रतिबंधित रहेंगी और वाणिज्यिक जेनरेटर के उपयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)