पाकिस्तान की संसद ने चार विधेयकों को जल्दबाजी में पारित किया |

पाकिस्तान की संसद ने चार विधेयकों को जल्दबाजी में पारित किया

पाकिस्तान की संसद ने चार विधेयकों को जल्दबाजी में पारित किया

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 09:37 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 9:37 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 24 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की संसद ने शुक्रवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच चार विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करने के लिए अपना संयुक्त सत्र बुलाया।

स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने सीनेट और नेशनल असेंबली के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता की।

वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने व्यापार संगठन संशोधन विधेयक 2021 और आयात एवं निर्यात विनियमन संशोधन विधेयक 2023 पेश किया, जिन्हें मंजूरी दे दी गई।

सीनेट के सदस्य मंजूर काकड़ ने राष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थान विधेयक 2024 पेश किया, जिसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक 2023 के साथ पारित कर दिया गया। संसद का संयुक्त सत्र मात्र 18 मिनट चला, जिस दौरान मात्र नौ मिनट में चार विधेयक पारित कर दिए गए।

चार विधेयक पारित होने के बाद संयुक्त सत्र को 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने बोलने के अधिकार का अनुरोध किया, लेकिन स्पीकर ने विपक्षी नेताओं को माइक्रोफोन देने से मना कर दिया, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

इसके जवाब में विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाए।

जैसे-जैसे विरोध और नारेबाजी तेज होती गई, कार्यवाही बुरी तरह बाधित हुई, जिसकी वजह से स्पीकर को सत्र जारी रखने के लिए हेडफोन पहनना पड़ा।

संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और बिलावल भुट्टो जरदारी सहित प्रमुख नेता शामिल हुए।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers