पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने की काबुल में कार्यवाहक अफगान प्रधानमंत्री से भेंट

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने की काबुल में कार्यवाहक अफगान प्रधानमंत्री से भेंट

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 10:07 PM IST

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बिगड़े संबंध को सुधारने के प्रयास के तहत पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को काबुल में कार्यवाहक अफगान प्रधानमंत्री मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद से मुलाकात की तथा आपसी हितों के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

डार की यह एक दिवसीय अफगानिस्तान यात्रा ऐसे समय हुई है, जब पाकिस्तान ने अवैध अफगान शरणार्थियों के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अफगानों के लिए उसके यहां रहने का एकमात्र रास्ता वीजा के साथ कानूनी रूप से प्रवेश करना है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सुरक्षा, व्यापार और पारगमन सहयोग समेत आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’

सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी)’ ने कहा कि निरंतर संवाद के प्रति कटिबद्धता की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

डार की यात्रा की कई महीनों से योजना बन रही थी, लेकिन उनकी यात्रा पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं से जुड़े तनाव के बढ़ने के कारण बार-बार टलती रही। अगस्त 2021 से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं।

डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। वह मुत्ताकी के निमंत्रण पर काबुल गए हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें सुरक्षा, व्यापार, पारगमन, संपर्क और लोगों के बीच संपर्क समेत आपसी हित के विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उपप्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय व्यापार और संपर्क की क्षमता को पूरी तरह से साकार करने के लिए सभी प्रासंगिक मुद्दों, विशेष रूप से सुरक्षा और सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों के निराकरण के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया।”

उसने कहा कि दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और उच्च स्तरीय संवाद-सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि डार आर्थिक मामलों के कार्यवाहक उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से भी मिलेंगे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप