ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को उम्रकैद |

ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 11:24 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 11:24 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 11 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को एक भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

इस साल 14 फरवरी को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में साइकिल से घर लौटने के दौरान, रेस्तरां प्रबंधक को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।

शाजेब खालिद को रीडिंग क्राउन अदालत में सुनवाई के बाद, 36 वर्षीय विग्नेश पट्टाभिरामन की हत्या के मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया गया था और इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत ने उसे सजा सुनाई।

टेम्स वैली पुलिस में प्रमुख अपराध इकाई के वरिष्ठ जांच अधिकारी, ‘डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर’ स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, ‘‘खालिद को सुनाई गई लंबी सजा से मैं खुश हूं। यह उसके कृत्य की वास्तव में घृणित प्रकृति को दर्शाता है।’’

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)