पाकिस्तानी नेताओं ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपना समर्थन दोहराया |

पाकिस्तानी नेताओं ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपना समर्थन दोहराया

पाकिस्तानी नेताओं ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपना समर्थन दोहराया

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 12:05 AM IST, Published Date : October 28, 2024/12:05 am IST

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने रविवार को कश्मीरियों के प्रति अपने राजनीतिक समर्थन की बात दोहराई।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस अवसर पर अलग-अलग संदेश जारी किए, जिसे उन्होंने ‘कश्मीर काला दिवस’ ​​करार दिया।

सरकारी रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, जरदारी ने कश्मीरी लोगों के न्यायोचित मुद्दे के प्रति पाकिस्तान के अटूट नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन की बात दोहराई।

प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ‘‘इसी दिन 77 साल पहले, भारतीय सेना श्रीनगर में उतरी थी। तब से भारत ने कश्मीरी लोगों की अपनी नियति स्वयं तय करने की वैध आकांक्षाओं को दबा दिया है।’’

भारत ने बार-बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख देश के अभिन्न अंग थे, हैं, और हमेशा रहेंगे।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)