इस्लामाबाद, 12 अगस्त (एपी) उच्च पर्वत शृंखलाओं पर बचाव अभियानों में भाग लेने के लिए मशहूर एक पाकिस्तानी पर्वतारोही की ‘ब्रॉड पीक’ पर्वत से उतरते समय मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान अल्पाइन क्लब के सचिव करार हैदरी ने बताया कि काराकोरम पर्वतमाला में 8,047 मीटर (26,400 फीट) ऊंचे ‘ब्रॉड पीक’ पर सदपारा मुराद (35) के ऊपर चट्टान गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई।
हैदरी ने बताया कि सदपारा ने पिछले हफ्ते एक पुर्तगाली पर्वतारोही के साथ पर्वतारोहण अभियान शुरू किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण सदपारा के साथी के बीमार पड़ जाने पर वे वापस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब टीम आधार शिविर की ओर लौट रही थी उस दौरान एक चट्टान सदपारा के ऊपर जा गिरी।
हैदरी ने कहा कि सदपारा को वहां से निकालने के लिए बचावकर्मियों की एक टीम भेजी गई थी, लेकिन चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया।
हैदरी ने कहा कि उनका शव पर्वत से नीचे लाया जा रहा है।
हैदरी ने पुर्तगाली पर्वतारोही के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है तथा केवल इतना कहा है कि वह सुरक्षित है।
सदपारा ने अपने जीवन में कई पर्वतों पर चढ़ाई की है, जिनमें उत्तरी पाकिस्तान का के-2 (काराकोरम-2) भी शामिल है, जो विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है।
एपी योगेश सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)