(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में कई घातक हमलों के बाद आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय कार्य योजना की संघीय शीर्ष समिति के प्रतिभागियों ने मंगलवार को एक व्यापक सैन्य अभियान को मंजूरी दी।
इस अभियान का निशाना बलूचिस्तान में सक्रिय प्रमुख आतंकवादी संगठन होंगे जिनमें मजीद ब्रिगेड, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और बलूचिस्तान राजी अंजु-आर-सेंगर (बीआरएएस) शामिल हैं, जो शत्रुतापूर्ण बाहरी शक्तियों के इशारे पर असुरक्षा पैदा करके पाकिस्तान की आर्थिक प्रगति को बाधित करने के लिए बेकसूर नागरिकों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हैं।
इसका निर्णय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सहित वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
‘‘पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अभियान को पुनर्जीवित करने’’ पर केंद्रित बैठक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उभरते सुरक्षा परिदृश्य एवं आतंकवाद तथा कानून व्यवस्था की सामान्य स्थिति, उप-राष्ट्रवाद, धार्मिक उग्रवाद को बढ़ावा देने के प्रयासों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध संगठन और अपराध-आतंकवाद गठजोड़, विध्वंस एवं भ्रामक सूचना अभियान जैसे अन्य महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई।
समिति ने इस बात पर बल दिया कि दलीय आधार पर राजनीतिक समर्थन और पूर्ण राष्ट्रीय सहमति ‘‘आज्म-ए-इस्तेहकाम’’ (स्थिरता के लिए संकल्प) दृष्टिकोण के ढांचे के अंतर्गत राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी अभियान को पुनर्जीवित करने के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी एजेंसी (एनएसीटीए) को पुनर्जीवित करने और राष्ट्रीय एवं प्रांतीय खुफिया एकीकरण एवं खतरा आकलन केंद्र की स्थापना पर भी सहमति हुई।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)