पेशावर, 19 फरवरी । कराची के पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर भारी हथियारों के साथ हमला करने वाले पाकिस्तान तालिबान के आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। हमले में संलिप्त आतंकवादी पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के दो जिलों के रहने वाले थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 10 मिनट पर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने कराची स्थित पुलिस प्रमुख के पांच मंजिला कार्यालय पर हमला किया था।
प्रतिबंधित टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरसानी ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
#Pakistan 🇵🇰: Pakistani Police released CCTV footage of the Tehreek-e #Taliban Pakistan (#TTP) militants who attacked #Karachi Police HQ.
Three militants appear to be armed with common 7.62x39mm AKM(S)/Type 56(-1) assault rifles —with side-folding and underfolding buttstocks. pic.twitter.com/Yz52GjWRu2
— War Noir (@war_noir) February 18, 2023
read more: Sagar News: मेडिकल कॉलेज में ऐसा काम कर रहा था कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
घंटों चली मुठभेड़ में टीटीपी के तीन आतंकवादी मारे गए थे और तीन सुरक्षाकर्मियों सहित चार अन्य लोगों की भी जान गई थी।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी जाला नूर और किफायतुल्ला की पहचान उत्तरी वजीरिस्तान के लक्की मरवात जिला निवासी के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने हमले से करीब एक महीने पहले इलाके की रेकी की थी और वे अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक को निशाना बनाना चाहते थे।
पुलिस ने कथित आतंकवादी किफायतुल्ला के लक्की मरवात स्थित वांदा अमीर गांव के आवास पर छापेमारी की और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई।
read more: मात्र 50 हजार रुपये में मिल रही टाटा की ये जबरदस्त कार, यहां जानें डील की पूरी डिटेल
किफायतुल्ला (उम्र करीब 20 साल) करीब पांच महीने पहले घर छोड़कर चला गया था और परिवार को उसकी जानकारी नहीं थी।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि किफायतुल्ला के पाकिस्तान में होने की जानकारी कराची धमाके के बाद हुई जबकि वे उसके अफगानिस्तान में होने की उम्मीद कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किफायतुल्ला को आतंकवाद का प्रशिक्षण प्राप्त था और वह नियमित रूप से अफगानिस्तान आता-जाता रहता था।
उन्होंने बताया कि किफायत ने तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ी और वह टीटीपी के टीपू गुट से जुड़ा हुआ था।
read more: दुर्ग में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि। सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने भजन गाकर बांधा समां
8 killed in knife attack : छात्र ने मचाया कोहराम,…
10 hours agoStudent Killed 8 People : 21 वर्षीय छात्र ने कई…
11 hours ago